Girls Scheme: बेटी के लिए SSY और SIP 2 बड़ी स्कीम, शादी तक मिलेगा लाखो का रिटर्न, इस तरह जमा करने होंगे 5000 रुपए

Girls Scheme: बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है योजना में 8.2% के हिसाब से ब्याज दिया जाता है अगर आपके घर भी बेटी है और उसकी उम्र 10  वर्ष से कम है तो आप उसके नाम से इस योजना में निवेश कर सकते हैं कन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए सालाना जमा करने होते हैं इस योजना में 15 साल वर्ष तक निवेश करना पड़ता है और 21 वर्ष के पश्चात मैच्योर हो जाती है।

यदि आप बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप अपनी बिटिया के नाम से म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं आप SIP के द्वारा हर महीने 21 बर्ष  तक धनराशि निवेश करके लंबे समय में बड़ा अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं यहां गणना करके जान सकते हैं कि SSY एवं SIP में कौन सी योजना बिटिया के लिए सबसे उपयोगी और फायदेमंद होगी।IMG 20240509 WA0005

₹5000 जमा करने पर सुकन्या समृद्धि योजना में रिटर्न

यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना में ₹5000 प्रति महीने निवेश करते हैं तो साल भर में ₹6000 और 15 साल में ₹900000 इन्वेस्ट कर देंगे इसके बाद इस योजना में इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन उस रकम को आप निकल नहीं सकते इस रकम को लॉक रखा जाएगा बिटिया के 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर मैच्योर हो जाएगी और 8.0 2% ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेट करने पर इस स्कीम में 18,71,031 रुपए ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर 27,71,031 रुपए प्राप्त होंगे।

₹5000 महीना जमा करने पर SIP रिटर्न कितना मिलेगा

इस योजना के अंतर्गत आप प्रत्येक महीने ₹5000 म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करते हैं तो 15 सालों में आपको ₹900000 इन्वेस्ट करने होंगे और इस योजना के अंतर्गत औसत रिटर्न 12% का दिया जाता है कई बार इससे अधिक रिटर्न भी प्राप्त हो सकता है अगर ऐसे में आप 12% के हिसाब से गणना करें तो 15 सालों में 9 लाख निवेश करने पर 16 लख रुपए का ब्याज प्राप्त कर सकेंगे अगर आप इस रकम को 15 सालों में ही निकाल लेते हैं तो आपको 25 लाख रुपए प्राप्त होंगे और यह अमाउंट सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 21 साल में मिल रहे रिटर्न के लगभग बराबर ही रहेगा। अगर आप इस निवेश को एक साल आगे बढ़ा देते हैं तो आपको 12% के हिसाब से 29 लाख के आसपास प्राप्त होंगे और आपके निवेश पर 44 लाख रुपए तक धन राशि प्राप्त होगी।

सुकन्या समृद्धि योजना और SIP में किस में मिलेगा अधिक फायदा

सुकन्या समृद्धि योजना में इन्वेस्ट करने पर आपको तीन तरह से टैक्स में छूट प्राप्त होती है इस योजना के अंतर्गत हर साल जमा करने वाली धनराशि पर टैक्स नहीं लिया जाता है इसके साथ-साथ हर साल हासिल होने वाले ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगेगा तथा मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी रकम पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा इस योजना के अंतर्गत इंटरेस्ट और रिटर्न तथा मैच्योरिटी तीनों में ही टैक्स की बचत हो जाएगी।

वहीं अगर SIP की बात करें तो सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मिलने वाला रिटर्न निश्चित रिटर्न होता है लेकिन SIP में गारंटीड रिटर्न नहीं प्राप्त हो सकता क्योंकि यह मार्केट लिंक्ड स्कीम है ऐसे में अगर 12% ब्याज दर माना जाए तो सुकन्या की तुलना में काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा।