ITEP Admission 2024: प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए ITEP कोर्स के लिए एडमिशन शुरू,यहां से भरें फॉर्म

ITEP Admission 2024: सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार B.Ed डिग्री धारक प्राइमरी टीचर नहीं बन सकते इन्हें प्राइमरी टीचर बनाने हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने नया प्रोग्राम इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) लॉन्च किया है।

ITEP कोर्स 4 वर्ष का होगा इसमें कक्षा 12 पास करने के बाद एडमिशन मिलेगा ITEP में मुख्यत: 2 प्रोग्राम शामिल है प्रथम स्कूल स्पेसिफिक स्टेज एवं द्वितीय  डिसिप्लिन।IMG 20240415 085948 359

प्रवेश परीक्षा दिनांक 12 जून

आईटीईपी कोर्स में एडमिशन नेशनल का एंट्रे टेस्ट( NCET) 2024 के अनुसार होगा यह कोर्स 4 साल का होगा इस कोर्स हेतु नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आवेदन मांगे हैं रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर 30 अप्रैल 2024 तक करना है इसके पश्चात आवेदन फॉर्म में संशोधन दिनांक 2 मई से 5 मई 2024 तक कर सकेंगे और एग्जामिनेशन सिटी सिलप मई के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी प्रवेश परीक्षा 12 जून 2024 को आयोजित होगी।

178 शहरों मे आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

एनटीए द्वारा एनसीईटी 2024 का आयोजन देश के 178 शहरों में कंप्यूटर माध्यम( CBT) में किया जाएगा प्रश्न पत्र हिंदी, इंग्लिश, आसमी ,बंगाली ,गुजराती मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, तमिल तेलुगू और उर्दू भाषा में होगा।

क्या है आईटीईपी कोर्स

आईटीईपी प्रोग्राम 4 साल का है इसमें एडमिशन 12वीं के बाद होगा अभी तक अभ्यर्थी पहले 3 साल का ग्रेजुएशन करते थे इसके बाद 2 साल का बीएड करते थे इस तरह कुल 5 साल खर्च होते थे लेकिन अब 4 साल में ही बीएड के समक्ष डिग्री मिल सकेगी इसके साथ ही यह कोर्स (lTEP) करने के पश्चात प्राइमरी टीचर बनने की योग्यता भी प्राप्त कर लेंगे।