Job Fair: लखीसराय जिला नियोजनालय पदाधिकारी ने बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के तहत लखीसराय जिले के सभी सात प्रखंडों में यह शिविर लगाया जाएगा इसमें सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी एवं स्वान दस्ता के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
अगर आप हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट पास हैं और किसी नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है अब आपकी यह तलाश पूरी हो सकती है बिहार के लखीसराय में 500 से अधिक पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी इसे लेकर रोजगार मेला लगाया जाएगा।
जमुई के चकाई स्थित एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के तहत जॉब फेयर लगाकर 550 पदों सीधी भर्ती की जाएगी इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में दो-दो दिन का रोजगार मेला लगाया जाएगा इस रोजगार मेले की शुरुआत 10 जून 2024 से की जाएगी।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
इस रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
पदों का विवरण
जिला नियोजनालय पदाधिकारी ने बताया कि शिविर के माध्यम से सुरक्षा जवान के 250 पद सुपरवाइजर के 100 पद एवं सुरक्षा अधिकारी के 100 पद पर नियुक्ति की जाएगी इसके साथ ही स्वान दस्ता के पद पर भी इस जॉब फेयर के द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आयु सीमा
सुरक्षा जवान के पद हेतु 19 वर्ष से 40 वर्ष की आयु वाले युवक जिनकी लंबाई 167.5 सेंटीमीटर हो उन्हें मौका दिया जाएगा।
सुपरवाइजर के पद पर आवेदन करने वाले युवक की आयु 19 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और जिनकी लंबाई 170 सेमी होगी उनका चयन किया जाएगा।
सुरक्षा अधिकारी के पद पर स्नातक पास अभ्यर्थी 19 से 40 वर्ष हो और165 सेंटीमीटर लंबाई वाले व्यक्ति का चयन किया जाएगा।
स्वान दस्ता के पद पर 19 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के मैट्रिक पास अभ्यर्थी को जिनकी लंबाई 162 सेंटीमीटर हो उनका चयन किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से हाई स्कूल, इंटरमीडिएट पास किया हो इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
जॉब कैंप की दिनांक एवं पता
10 जून 2024 को लखीसराय प्रखंड कौशल विकास केंद्र से इसकी शुरुआत की जाएगी।
12 एवं 13 जून 2024 को बड़हिया प्रखंड में मेला लगेगा।
14 और 15 जून को प्रखंड कौशल विकास केंद्र पिपरिया।
18 और 19 जून 2024 को प्रखंड कौशल विकास केंद्र हलसी।
21 और 22 जून 2024 को प्रखंड कौशल विकास केंद्र चानन।
24 और 25 जून 2024 को प्रखंड कार्यालय परिसर रामगढ़ चौक।
26 और 27 जून को प्रखंड कौशल विकास केंद्र सूर्यगढ़ा में इस रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा आयोजन के दौरान सभी चयनित अभ्यर्थियों को जमुई के चकाई में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।