Navodaya Vidyalaya New Vacancy: नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नई भर्ती का नया कैलेंडर जारी किया गया है जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार नवोदय विद्यालय समिति में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू की जाएगी और यह भर्ती 31 दिसंबर तक पूरी की जाएगी नवोदय विद्यालय समिति द्वारा इस संबंध में मॉडल कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
इस भर्ती के अंतर्गत 20000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी हालांकि पदों की संख्या को लेकर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है रिक्त पदों की संख्या 30 जून तक जारी की जाएगी इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा।
Navodaya Vidyalaya New Vacancy Shedule 2024 – 25
Activities.. | Tentative Schedule Date |
Vacancy Assessment for the vacancy | 30 June |
Vacancy Notification | 15th July 2024 |
Inviting Application | From 15th July to 15th Agust 2024 |
Written Examination | 30th September 2024 |
Display Merit List | By 31 October |
Document Certification | 30th November |
Final Select List | 31th December |
Issue of Offer of appointment | January 2025 |
किन पदों पर होगी भर्ती
नवोदय विद्यालय द्वारा जारी किए गए मॉडल कैलेंडर के अनुसार NVS Headquarters/ Regional office/NLIs/ JNVs में 30 जून तक रिक्त होने वाले सभी पदों पर भर्ती की जाएगी इस भर्ती के अंतर्गत टीचिंग नॉन टीचिंग सहित विभिन्न पद शामिल होंगे।
आवेदन प्रक्रिया
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा टीचिंग नॉन टीचिंग सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार रिक्त पदों की सूचना 30 जून तक जारी की जाएगी और भर्ती के लिए अधिसूचना 15 जुलाई को जारी की जाएगी आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति भर्ती में आवेदन कर सकेंगे।
नवोदय विद्यालय समिति भर्ती कैलेंडर देखें
इस भर्ती की लेटेस्ट अपडेट तुरंत पाने के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन अवश्य करें।