New Teacher Course: अब 4 वर्षीय कोर्स के आधार पर बहाल होंगे देश में शिक्षक, पुराने 2 वर्षीय कोर्स का क्या होगा जानें

New Teacher Course: आज से 6 साल बाद यानी की 2030 से शिक्षक भर्ती की न्यूनतम योग्यता बदल दी जाएगी इस बदलाव में अभी की न्यूनतम योग्यता की जगह 4 वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षक कार्यक्रम यानी कि (आईटीईपी) ले लेगी और इसी के आधार पर भविष्य में शिक्षकों की बहाली होगी इतना ही नहीं बल्कि वित्तीय वर्ष 2027 से लेकर 2028 तक हल्के हल्के करके शिक्षक प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों के लिए होने वाले डीएलएड कार्यक्रमों को समाप्त कर दिया जाएगा।

परंतु अभी तो 2024-2025 सत्र ही शिक्षक शिक्षक प्रशिक्षण के लिए लास्ट सत्र होगा, और अब देश भर में  शिक्षकों की बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता में बदलाव किया जाना है परंतु अभी वर्तमान समय की बात करें तो यह राज्यों के अनुसार अलग-अलग है हालांकि झारखंड के साथ कई राज्यों में डीएलएड जैसे शिक्षक प्रशिक्षण के कार्यक्रमों को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।New Teacher Course

2027 से 2028 तक धीरे धीरे समाप्त हो जाएंगे सभी डीएलएड कार्यक्रम

वर्तमान में उत्तर प्रदेश के साथ देश के सभी अलग-अलग राज्यों में शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता में बदलाव करने के लिए सरकार कार्य योजना तैयार कर रही है जिसके अंतर्गत बिहार समेत देश भर में डायट की गिनती में बढ़ोतरी करने की योजना बनाई गई है और इसके बाद सभी शिक्षकों को तरह-तरह के सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। और आने वाले 6 सालों में सभी को यूजीसी बताए गए संस्थाओं के लिए तैयारी करनी होगी।

सभी राज्यों को आने वाले 6 सालों में यूजीसी के बताएं संस्थान करने होंगे तैयार

GG शिक्षक प्रशिक्षण के लिए डीएलएड के साथ अन्य सभी कार्यक्रमों को खत्म करने की योजना है 2024 वर्ष डीएलएड प्रशिक्षण के लिए अंतिम वर्ष साबित हो सकता है इसके बाद शिक्षक भर्ती की न्यूनतम योग्यता में बदलाव होगा जिसमें 4 वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षण कार्यक्रम होगा और इन सभी के साथ ही पूरे देश में डाइट की संख्या को बढ़ाने के लिए जोरो से काम चल रहा है और यह काम भी 2030 आने तक समाप्त हो जाएगा।

आने वाले 6 सालों में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार और राजस्थान समेत सभी राज्यों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तय किए गए मानक के आधार पर बहु विषयक संस्थाओं को विकसित करने की तैयारी करनी होगी सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को स्नातक पास करने के बाद 2 वर्ष के विशेष सब्जेक्ट में B.Ed डिग्री की मान्यता भी बहाल होगी और जिन अभ्यर्थियों के पास चार वर्षीय स्नातक डिग्री होगी या इस डिग्री की जगह किसी विशेष सब्जेक्ट में एमए किया होगा उन सभी अभ्यर्थियों के लिए एक वर्षीय बीएड डिग्री पर भी काम चल रहा है।

आईटीईपी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी

तो चलिए जानते हैं यह आईटीईपी कोर्स है क्या एनसीटीई में पूरे भारत देश में शैक्षणिक सत्र 2023 और 24 से आईआईटी अथवा एनआईटी सेंट्रल और स्टेट विश्वविद्यालय सहित 57 अध्यापक शिक्षा संस्थानों में इंटीग्रेटेड शिक्षक एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया है और इस कोर्स को मार्च 2023 में लॉन्च किया गया है और ITEP प्रोग्राम 26 अक्टूबर 2021 को सरकार के द्वारा अधिसूचित किया गया था यह कोर्स 4 साल की दूरी समग्र स्नातक डिग्री है जो की B.A. B.Ed बीएससी ,B.Ed और बीकॉम B.Ed कोर्स ऑफर करती है यह कोर्स 5 + 3 + 3 + 4 के लिए शिक्षकों को तैयार करेगा।

अब 2 साल के B.Ed और डीएलएड कोर्स का क्या होगा?

एनसीईटीई का आईटीईपी कोर्स लागू होने के बाद दो वर्षीय बीएड और डीएलएड कोर्स का क्या होने वाला है इसके ऊपर तो अभी NCTE ने कुछ एक्शन नहीं लिया है और ना ही कोई घोषणा की है।