Patna Civil Court PLV Vacancy 2024: पटना सिविल कोर्ट के द्वारा एक नई भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी की गई है यह भर्ती पटना सिविल कोर्ट में पैरा लीगल वालंटियर (पीएलवी )के पद पर निकाली गई है दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं पटना सिविल कोर्ट पीएनवी भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से मांगे गए हैं इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म 1 मई 2024 शुरू हो चुके हैं।
अगर आप भी दसवीं पास अभ्यर्थी हैं और इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं आप 10 मई 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से मांगे गए है।
पटना सिविल कोर्ट PLV Bharti 2024 की सामान्य जानकारी
सेवा का नाम | रिक्त पदों की संख्या |
जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना | 100 |
विधिक सेवा प्राधिकार पटना सिटी | 50 |
विधिक सेवा प्राधिकार बाढ़ | 50 |
विधिक सेवा प्राइवेट प्राधिकार दानापुर | 50 |
विधिक सेवा प्राधिकार पालीगंज | 50 |
विधिक सेवा प्राधिकार मसौड़ी | 50 |
कुल पदों की संख्या | 350 पद |
महत्वपूर्ण दिनांक
इस भर्ती के लिए आवेदन 1 मई 2024 से प्रारंभ किया जा चुके हैं और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 10 मई 2024 निश्चित की गई है आवेदन फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरें जाएंगे इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी निश्चित तारीख के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
उम्र सीमा
इस भर्ती हेतु कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
पीएनवी साक्षर हो अधिमानता मैट्रिक पास समग्र समक्ष की क्षमता के साथ।
पात्रता
भारत का नागरिक हो
अभ्यर्थी शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ हो।
अभ्यर्थी समाज सेवा में रुचि रखता हो।
अभ्यर्थी अच्छे चरित्र वाला हो।
किसी आपराधिक मामले का आरोपी या दोषी न हो।
इस भर्ती के लिए आवेदन कौन-कौन कर सकते हैं
पटना एवं इसके तहत समूह ऐसे व्यक्ति महिला या पुरुष जो बिना किसी आर्थिक लाभ के गैर लाभकारी एवं उद्यम के लिए उद्यम में रहते हैं और उनके लिए कार्य करते हैं।
एकीकृत शिक्षक (सेवानिवृत शिक्षक सहित) सेवा निवृत सरकारी वरिष्ठ, नागरिक सेवा अध्यापिका, डॉक्टर, छात्र गैर सरकार संगठन एवं क्लब सदस्य की स्वयं समूह, मैत्री समूह जीविका, आदि के सदस्य और अन्य व्यक्ति (अधिवक्ता को छोड़कर )जो स्वयं सेवा में इच्छा रखता हो तथा जिसमें विधिक सेवा अत्यावश्यक सही समझे पूर्व में पुरालेख विधि स्वयंसेवक फिर रिकॉर्ड दे सकता है।
वेतन
पीएलवी के काम का कोई वेतन नहीं है राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश के आलोक में वर्तमान में ₹500 प्रतिदिन मानदेय मिलेगा जो प्रत्येक कार्य दिवस हेतु दिया जाएगा यह मानदेय केवल उन विशेष दिनों के लिए देय होगा जिस दिन विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें विशेष कार्य करने हेतु सौंपेगी या स्वयंसेवक गांव से किसी व्यक्ति को विधिक सेवा हेतु विधिक सेवा प्राधिकार या ए. डी.आर केंद्र में ले जाता है या विधिक सहायता हेतु आवेदन करने में सहायता करता है या अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिवरों के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से मांगे गए है इन पदों हेतु आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम इसका आवेदन फॉर्म पटना की वेबसाइट ecourts.gov.in./patna से डाउनलोड करना होगा इसके पश्चात इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे।
अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में हाथों हाथ या पंजीकृत डाक से अंतिम दिनांक से पहले नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा अंतिम दिनांक के पश्चात भरा गया आवेदन फॉर्म या अपूर्ण/ अधूरे आवेदन फॉर्म बिना किसी कारण बताएं अस्वीकृत कर दिए जाएंगे।
Important Links
Official Website:-Click Here
Official Notification:-Click Here
For Form Downloed:-Click Here