UP Anganwadi Bharti Merit List: सभी जिलों की आंगनवाड़ी भर्ती 2024 मेरिट लिस्ट यहां से चेक करें

UP Anganwadi Bharti Merit List: उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन माध्यम से चल रही आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है इसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

यूपी आंगनवाड़ी  मेरिट लिस्ट ऐसी महिला अभ्यर्थियों के लिए जारी की जाएगी जिनका विभाग के द्वारा मेरिट में चयन किया गया हो जब मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी तब महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से सूची में नाम चेक कर सकती हैं।UP Anganwadi Bharti Merit List

जानकारी के लिए बता दें कि 5 मई को आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है अग्रिम कुछ दिनों में यूपी आंगनबाड़ी भर्ती मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होगी रिलीज होने के पश्चात अभ्यर्थी बड़ी सरलता से लिस्ट देख सकते हैं ऐसी सभी महिला अभ्यर्थी जो मेरिट लिस्ट में चयनित की जाएगी उन्हें यूपी आंगनबाड़ी भर्ती में कार्यकर्ता के पद पर नौकरी मिलेगी।

UP Anganwadi Bharti Merit List 2024

जानकारी हेतु बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रत्येक जिले के अनुसार अलग-अलग आंगनबाड़ी भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था अगर आप उत्तर प्रदेश में रहने वाली हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने जिले का नोटिफिकेशन चेक कर सकती हैं।

इसके साथ ही कितने पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं इसकी भी जानकारी चेक कर सकती हैं अगर आप इस भर्ती से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहती हैं तो आंगनवाड़ी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकती हैं।

आंगनवाड़ी भर्ती मेरिट लिस्ट अक्टूबर में जारी की जाएगी जिसको लेकर बाल विकास विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं आंगनबाड़ी भर्ती मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद यहां चेक कर सकते हैं।

आगराUpdate Soon
अलीगढUpdate Soon
अंबेडकरनगरUpdate Soon
अमेठीUpdate Soon
अमरोहाUpdate Soon
औरैयाUpdate Soon
अयोध्याUpdate Soon
आजमगढ़Update Soon
बागपतUpdate Soon
बहराईचUpdate Soon
बलियाUpdate Soon
बलरामपुरUpdate Soon
बाँदाUpdate Soon
बाराबंकीUpdate Soon
बरेलीUpdate Soon
बस्तीUpdate Soon
भदोहीUpdate Soon
बिजनौरUpdate Soon
बदायूंUpdate Soon
बुलन्दशहरUpdate Soon
चंदौलीUpdate Soon
चित्रकूटUpdate Soon
देवरियाUpdate Soon
एटाUpdate Soon
इटावाUpdate Soon
फर्रुखाबादUpdate Soon
फ़तेहपुरUpdate Soon
फिरोजाबादUpdate Soon
गौतमबुद्धनगरUpdate Soon
गाज़ियाबादUpdate Soon
गाजीपुरUpdate Soon
गोंडाUpdate Soon
गोरखपुरUpdate Soon
हमीरपुरUpdate Soon
हापुड़Update Soon
हरदोईUpdate Soon
हाथरसUpdate Soon
जालौनUpdate Soon
जौनपुरUpdate Soon
झांसीUpdate Soon
कन्नौजUpdate Soon
कानपुर देहातUpdate Soon
कानपुर नगरUpdate Soon
कासगंजUpdate Soon
कौशांबीUpdate Soon
खेरीUpdate Soon
कुशीनगरUpdate Soon
LalitpurUpdate Soon
लखनऊUpdate Soon
महाराजगंजUpdate Soon
महोबाUpdate Soon
मथुराUpdate Soon
मऊUpdate Soon
मेरठUpdate Soon
मिर्जापुरUpdate Soon
मुरादाबादUpdate Soon
मुजफ्फरनगरUpdate Soon
पीलीभीतUpdate Soon
प्रतापगढ़Update Soon
प्रयागराजUpdate Soon
रायबरेलीUpdate Soon
रामपुरUpdate Soon
सहारनपुरUpdate Soon
संभलUpdate Soon
संतकबीरनगरUpdate Soon
शाहजहांपुरUpdate Soon
शामलीUpdate Soon
श्रावस्तीUpdate Soon
सिद्धार्थनगरUpdate Soon
सीतापुरUpdate Soon
सोनभद्रUpdate Soon
सुल्तानपुरUpdate Soon
उन्नावUpdate Soon
वाराणसी

इस भर्ती में कुल पद

जानकारी हेतु बता दें कि उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 23753 पदों पर भर्ती निकाली गई है यह भर्ती पूरे उत्तर प्रदेश के जिलों में अलग-अलग  निकाली गई हैं इसमें प्रत्येक श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने की संभावना है क्योंकि कैटेगरी के आधार पर विभाग द्वारा इन सीटों का आवंटन किया गया है अगर आप भी उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कर चुकी हैं तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आंगनबाड़ी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी इस मेरिट लिस्ट को आप ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकती हैं।

आंगनबाड़ी मेरिट लिस्ट कब जारी होगी

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों पर भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी मेरिट लिस्ट अगले माह December में जारी की जाएगी विभाग द्वारा आंगनबाड़ी मेरिट लिस्ट जारी करने को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

आंगनबाड़ी भर्ती मेरिट लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया

आंगनबाड़ी भर्ती मेरिट लिस्ट चेक करने हेतु निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा और इसके माध्यम से बड़ी सरलता से आप मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

इसके लिए सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और यहां पर वेबसाइट के होम पेज पर आने के पश्चात आपको आंगनबाड़ी भर्ती मेरिट लिस्ट चेक करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती मेरिट लिस्ट ओपन हो जाएगी इस लिस्ट को आप डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं कि आपका नाम इस लिस्ट में आया है या नहीं।

1 thought on “UP Anganwadi Bharti Merit List: सभी जिलों की आंगनवाड़ी भर्ती 2024 मेरिट लिस्ट यहां से चेक करें”

Comments are closed.