UP Board Compartment Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं 12वीं रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को जारी किए गए थे यूपी बोर्ड परीक्षा में असफल हुए लाखों छात्र एवं छात्राओं को पास होने का मौका मिल रहा है बोर्ड ने 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म upmsp.edu.in पर जारी कर दिए हैं छात्र एवं छात्राएं अंतिम दिनांक से पहले आवेदन करके अपना यह साल खराब होने से बचा सकते हैं।
UP Board Compartment Exam 2024
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में इंप्रूवमेंट /कंपार्टमेंट तथा इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा हेतु अर्ह परीक्षार्थी आज 7 मई 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 हेतु 31 मई की रात्रि 12:00 बजे तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट परीक्षा के तहत जो भी परीक्षार्थी एक विषय में असफल हुए थे वे इसकी परीक्षा दे सकते हैं वही कंपार्टमेंट के तहत 2 विषयों में से किसी 1 विषय में ही परीक्षा दे सकते हैं इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एवं वाणिज्य वर्ग से संबंधित परीक्षार्थी किसी एक विषय में कृषि भाग एक एवं दो में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्न पत्र में एवं व्यावसायिक वर्ग की ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्न पत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्य होंगे।
UP Board Compartment Exam आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क भरे
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ ही निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा शुल्क 256.50 निश्चित किया गया है स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के पश्चात इस एग्जाम में सम्मिलित हो सकेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में असफल हुए स्टूडेंट्स के लिए पास होने का सिर्फ यही एक मौका है इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा।