चिकित्सा विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है उत्तर प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संविदा के आधार पर डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 504 डॉक्टरों की संविदा पर भर्ती की जाएगी एमबीबीएस एवं विशेष शिक्षकों को रखा जाएगा चिकित्सकों की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया जा चुके हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) एवं जिला अस्पतालों में जहां डॉक्टरों की कमी होगी वहां प्राथमिकता के आधार पर इनको भेजा जाएगा सभी जिलों के रिक्त पदों की सूची ले ली गई है इसमें अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
वर्ग बार पदों का विवरण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कुल 504 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी इनमें अनारक्षित श्रेणी के 252 पर अन्य पिछड़ा वर्ग के 136 भाग अनुसूचित जाति के 106 पद अनुसूचित जनजाति के 10 पद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।
वेतन (मानदेय)
एमबीबीएस डॉक्टर को न्यूनतम मानदेय ₹50,000 प्रति महीना से लेकर अधिकतम मानदेय 65000 रुपये प्रति महीना दिया जाएगा।
विशेषज्ञ चिकित्सकों का न्यूनतम मानदेय 80,000 रुपए प्रति महीना से लेकर अधिकतम मानदेय 1,20,000 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
इन अभ्यर्थियों का चयन कमेटी के द्वारा साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।
एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म वेबसाइट https://walk-in.tsuprogram.com पर उपलब्ध करा दिए गए हैं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अर्हता से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई है सारी जानकारी चेक करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में प्रांतीय चिकित्सा सेवा (पीएमएस) संवर्ग के कुल 18,500 पदों में से 11,000 पद ही भरे गये हैं ऐसे में चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है वही संविदा पर भी चिकित्सक रखे जा रहे हैं जल्द रिटायर हो चुके डॉक्टर को फिर से सेवा करने का अवसर दिया जाएगा इसके लिए अलग से आवेदन फॉर्म जारी किए जाएंगे।