UP Police Constable Re-Exam Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड( UPPRPB) के द्वारा कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम की दिनांक जारी की जाएगी जैसे ही नई तारीख घोषित होगी उसके बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर रद्द करने को लेकर सीएम योगी की घोषणा के अनुसार बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस 2024 परीक्षा 6 महीने के अंदर पुन: आयोजित की जानी है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें 43 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था लेकिन पेपर लीक होने की वजह से यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी री-एग्जाम की दिनांक की मांग कर रहे हैं ताकि परीक्षा की तारीख के मुताबिक अपनी तैयारी की प्लानिंग कर सकें।
अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि के विषय में पता होना बहुत जरूरी है उन्होंने कांस्टेबल 60,244 पदों हेतु होने वाली भर्ती परीक्षा की एक संभावित दिनांक, कौन से हफ्ते, में किस तिथि को, किस महीने में जारी की जानी है यह पता होना भी जरूरी है ताकि अभ्यार्थियों को अपने सिलेबस को कवर करने की तैयारी कर सकें उन्हें पता होना चाहिए इतने कम समय में सिलेबस को कैसे कवर करना है और कब से रिवीजन शुरू करना है।
यूपीएससी समेत अधिकतर संस्थानें जो प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करवाती है वे एक साल पहले ही परीक्षा की तिथि घोषित कर देती है लेकिन यूपी पुलिस ने अभी तक परीक्षा की तिथि जारी नहीं की है जिसका अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का लाखों अभ्यर्थी इंतजार कर रहे हैं कि कम से कम यूपी कांस्टेबल री-एग्जाम डेट की कोई संभावित दिनांक या संभावित सप्ताह या माह की जानकारी प्राप्त हो जाए।
परीक्षा की नई तिथि सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
कुछ समय पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तिथि से संबंधित एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर जारी हुआ था नोटिस में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की नई तारीखें जारी की गई थी दावा किया जा रहा था कि परीक्षा का आयोजन 29 एवं 30 जून को किया जाएगा बल्कि बाद में UPPRB ने X पर पोस्ट करते हुए इस नोटिस को फर्जी घोषित कर दिया था इससे पूर्व भी एक UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से जुड़ा एक फर्जी नोटिस जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि री-एग्जाम 20 एवं 21 जून को कराया जाएगा।
हालांकि बाद भी यह नोटिस भी फर्जी निकाला था जो अभ्यर्थी एग्जाम परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वह यूपीपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त किसी अन्य वेबसाइट या नोटिस पर भरोसा न करें परीक्षा की नई तारीख सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड की जाएगी।