Yog Career: यूपी की इस यूनिवर्सिटी से करें 3 महीने का योग कोर्स, स्वास्थ्य के साथ नौकरी का मौका

Yog Career: योग कोर्स के प्रति युवाओं में काफी जिज्ञासा देखने को मिल रही है इसी वजह से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर के योग डिपार्मेंट  तीन माह के सर्टिफिकेट कोर्स कराया जा रहा है।

इंटर करने के बाद जो भी युवा योग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं साथ ही ऐसे संस्थान की तलाश में लगे हुए हैं जहां पर उनके लिए विभिन्न प्रकार के योग डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में अध्ययन करने का मौका मिल सके तो ऐसे सभी युवाओं के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित योग विज्ञान केंद्र एक अच्छा स्थान साबित हो सकता है जहां योग से संबंधित अनेक प्रकार के आसनों का प्रशिक्षण के साथ-साथ योग के माध्यम से किस प्रकार बीमारियों को दूर किया जा सकता है इसके बारे में भी अध्ययन कराया जाता है।20240416 112036

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में योग डिपार्टमेंट में कार्य करने वाले आचार्य का कहना है कि यह कोर्स करने के प्रति युवा में काफी जिज्ञासा दिखाई दे रही है इसी वजह से यहां विभाग में तीन माह के सर्टिफिकेट कोर्स कराए जा रहे हैं।

इसके अलावा यहां बीए बीएससी में युवा स्नातक कर रहे हैं इतना ही नहीं युवाओं को यहां पर एमए, एमएससी योग डिग्री करने हेतु किसी और राज्य में चक्कर नहीं लगाना होगा क्योंकि इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि वह विश्वविद्यालय परिसर में ही अध्ययन कर सकते हैं।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में सीटों का निर्धारण किया गया है स्नातक 66 सीट परास्नातक में 33 सीट एवं डिप्लोमा कोर्स में 23 सीट निश्चित है।

फीस

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक स्तर कोर्स के लिए ₹8000 प्रति सेमेस्टर फीस निर्धारित की गई है जबकि परास्नातक कोर्स के लिए ₹10000 प्रति सेमेस्टर के हिसाब से फीस निर्धारित की गई है वही जो युवा तीन माह का डिप्लोमा करना चाहते हैं उनके लिए 5500 फीस विश्वविद्यालय में जमा कराकर अध्ययन कर सकेंगे।

विभिन्न क्षेत्रों में कर सकते हैं नौकरी

कोर्स करने के बाद रोजगार व स्वराज की तरफ बढ़कर अपना कैरियर बना सकते हैं योग इंस्ट्रक्टर बनकर आप विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं इसके अतिरिक्त आप रिसर्च, जिम, अस्पताल, स्कूल, हेल्थ रिसांर्ट स्वास्थ्य केंद्र, हाउसिंग सोसाइटी में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।