OICL Recruitment 2024: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं और इधर-उधर भटक रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर आ गया है क्योंकि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड तरफ से भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है इस भर्ती के द्वारा प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर भर्ती की जाएगी ओआईसीएल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन भर सकते हैं इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च 2024 से शुरू कर दी गई है इस भर्ती हेतु अंतिम दिनांक 12 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है इसलिए अभ्यर्थी बिना देर किए तुरंत आवेदन फॉर्म भर दें।
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ओआईसीएल) की इस वैकेंसी के माध्यम से अकाउंटस, एक्चुरियल, लीगल, इंजीनियरिंग ,मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी इसके अंतर्गत कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन फॉर्म 12 अप्रैल 2024 तक भर दें या उससे पहले भर दें अगर आप भी इन पदों हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और ध्यान पूर्वक पढ़ें।
OICL भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
एक्चुरियल: इस भर्ती हेतु अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 60% अंकों के साथ सांख्यिकी /गणित/ एक्चुरियल साइंस में डिग्री और मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है।
अकाउंट्स: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय एवं संस्थान से 60% या उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण बी.कॉम, सीए, एमसीए या MBA किया होना चाहिए।
आईटी( इंजीनियरिंग): जो अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास में किसी विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ आईटी /कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक में बीटेक की डिग्री होनी अनिवार्य है ।
इंजीनियरिंग: अभ्यार्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से 60% अंको और (एससी एसटी के लिए 55% अंक) के साथ मैकेनिकल ,ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, केमिकल, पावर, इंडस्ट्रियल एवं इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बी.ई./ बी.टेक और एम .ई./एम.टेक होना अनिवार्य है।
मेडिकल: अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस /बीडीएस की डिग्री होना आवश्यक है।
ला: अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% प्राप्तांक को और एससी एसटी के लिए 55% अंकों के साथ ला की डिग्री होनी अनिवार्य है।
आयु सीमा
जो भी अभ्यर्थी इन पदों हेतु आवेदन कर रहे हैं उन अभ्यर्थियों की कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निश्चित की गई है और आरक्षित वर्ग कि अभ्यर्थियों को सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में विशेष छूट भी दी जाएगी।
आवेदन फॉर्म भरने हेतु आवेदन शुल्क
ओआईसीएल कि इस भर्ती हेतु अभ्यर्थियों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है सामान्य ,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, कैटेगरी वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 रखा गया है जबकि वहीं एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी कैटेगरी वाले अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 रखा गया है आयु सीमा को प्रभावित करने वाला उचित दस्तावेज अवश्य संलग्न करें।