Anganwadi News: आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए आ गई खुशखबरी, बाल विकास विभाग द्वारा जारी किया गया अवकाश का आदेश

Anganwadi News : वर्तमान में प्रदेश में हीट वेव का कहर जारी है हिट वेब के कारण देश के कई प्रदेशों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई हैं वहीं प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 18 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया हैं वहीं आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन विद्यालय बंद होने के बाद भी लगातार किया जा रहा है।

हीट वेव को देखते हुए बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों की भी ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है बता दें आंगनवाड़ी केंद्रों का यह अवकाश जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा घोषित किया जा रहे हैं उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्र बंद करने के लिए दो जिलों द्वारा नोटिस जारी किया गया है यहां 20 मई से दिनांक 15 जून 2024 तक आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है बच्चों की उपस्थिति आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं होगी लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका केंद्र पर उपस्थित रहेंगी और अन्य सभी काम जैसे टीकाकरण, ड्राइ राशन वितरण, स्वास्थ्य जांच, ग्रह भ्रमण जैसे कार्य संपादित करेंगी।IMG 20240520 170619 234 IMG 20240520 170619 436

बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रण में संचालित समस्त परिषदीय स्कूलों में दिनांक 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है, अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र परिषदीय स्कूलों के परिसर में ही संचालित किया जा रहे हैं जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तीन से 6 वर्ष आयु के वर्ग बच्चों को शिक्षा तथा अन्य सुविधाएं दी जाती हैं वर्तमान में भीषण गर्मी और लू के दृष्टिगत इन सभी बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया गया है।