Bihar Panchayti Raj Vibhag Bharti: बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है बिहार में बंपर पदों पर भर्ती निकलने वाली है बिहार के पंचायती राज विभाग में लगभग 15,000 से अधिक पदों पर भर्तियाँ की जाएगी।
इन भर्तीयों को 6 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है पंचायती राज विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी यहां की सरकार ने 10 लाख नौकरियां को देने का वादा किया है।
15600 से अधिक पदों पर भर्ती
बिहार के पंचायती राज विभाग में कुल 15,610 पदों पर भर्ती की जाएगी इन पदों में कुल स्थाई पदों की संख्या 4351 है और अस्थाई पदों (संविदा) की कुल संख्या 11’259 है जो भी युवा सरकारी नौकरी की तलाश में है वह इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे।
स्थाई पदों की संख्या
बिहार के पंचायत राज विभाग में 4351 स्थाई पद है जिनमें पंचायत राज पदाधिकारी के 112, अंकेक्षक के 28, पंचायत सचिव के 3525, कार्यालय परिचारी के 05, निम्न वर्गीय लिपिक के 504 जिला परिषद कनीय अभियंता के 104 जिला परिषद में निम्न वर्गीय लिपिक के 72 पद सम्मिलित हैं।
अस्थाई (संविदा) पदों की संख्या
बिहार के पंचायती राज विभाग में अस्थाई पदों की संख्या 11,259 है जिसमें लेखपाल सहायक आईटी अस्सिटेंट के 7070 पद, तकनीकी सहायक के 556 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर की 03 पद, ग्राम कचहरी न्याय मित्र के 2230 पद, ग्राम कचहरी सचिव के 1400 पद शामिल हैं।
कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
विभागीय सूचना के अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया 6 महीने के अंदर पूरी कर ली जाएगी और इसके लिए जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन फॉर्म भर सकेंगे इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।