Rojgar mela: प्रदेश भर के ऐसे बेरोजगार युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है उनकी बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए कंपनियों के द्वारा रोजगार मेला लगाकर रोजगार प्रदान कराया जा रहा है 19 जून 2024 को विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी उनका सीधे इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा 19 जून 2024 को रोजगार मेला का आयोजन उत्तर प्रदेश के कानपुर, हाथ रस, कासगंज, बाराबंकी जिलों में किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के इन चार जिलों में रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आईटीआई के साथ कौशल विकास की निगरानी में किया जाएगा प्राप्त जानकारी के अनुसार इन रोजगार मेलों में 20 से अधिक कंपनियों द्वारा हजारों पदों पर छात्रों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे ऐसे सभी बेरोजगार युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह 19 जून को इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
इस रोजगार मेले में कौन-कौन ले सकता है भाग
प्रदेश के सभी बेरोजगार युवा इस मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
ऐसे सभी युवा जिन्होंने आठवीं, दसवीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो इस मेले में शामिल हो सकते हैं।
इसके अतिरिक्त ऐसे युवा जिन्होंने बीएससी बीकॉम बीटेक आदि उत्तीर्ण किया हो वे सभी इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।
ऐसे ही युवा जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वे सभी इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है या भारत सरकार के नेशनल सर्विस पोर्टल या अप्रेंटिस इंडिया पोर्टल पर पंजीकरण किया हुआ होना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों के पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होना जरूरी है जैसे-
रिज्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शैक्षिक अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र ,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति निवास प्रमाण पत्र, सेवायोजन पोर्टल पंजीकरण सर्टिफिकेट आदि।
इन पदों के लिए होगा चयन
अलग-अलग कंपनियों द्वारा रोजगार मेला में उपस्थित युवाओं का अलग-अलग पदों के लिए चयन किया जाएगा जिसमें खास तौर पर कंप्यूटर ऑपरेटर ,टेक्नीशियन, सुपरवाइजर ,डाटा एंट्री ऑपरेटर ,असिस्टेंट डिजिटल मार्केटिंग, पैकिंग इंचार्ज और स्टोर इंचार्ज आदि के पदों पर चयन किया जाएगा ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो रोजगार मेले में शामिल होना चाहते हैं तो वे अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ निश्चित तारीख में निश्चित समय पर निश्चित स्थान पर जाकर सम्मिलित हो सकते हैं।
रोजगार मेला का पता एवं दिनांक
कानपुर नगर – प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय जीटी रोड कानपुर नगर( दिनांक 19 जून 2024)
कासगंज – VK Jain College of Education Kasganj Only 12 and ITI (Date19/06/2024)
हाथरस – Campus District Employment Office Agra Road Hathras (Date 19/06/2024)
बाराबंकी- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जहांगीराबाद रोड बाराबंकी में दिनांक 19/06 /2024 को पूर्वाहन 10:00 बजे से ऑफलाइन निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन होगा।