Anganwadi Nursery Teacher: आंगनबाड़ी वर्कर बनेंगी प्री नर्सरी टीचर, 6000 से अधिक पदों पर भर्ती की मंजूरी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्री नर्सरी टीचर्स के पदों पर नई भर्ती की मंजूरी दे दी है हिमाचल प्रदेश के 6297 सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी टीचर्स के कई पदों पर भर्ती निकाली जाएगी।

हिमाचल सरकार के कैबिनेट मंत्रालय के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में चल रहे 6297 सरकारी स्कूलों में प्री नर्सरी टीचर्स के पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने इस भर्ती की मुख्य जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को सौंपी है। अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो आपको बता दें कि इस भर्ती के अंदर प्री नर्सरी टीचर के पदों पर आवेदन फॉर्म  आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे।

Anganwadi Nursery Teacher
Anganwadi Nursery Teacher

 प्री नर्सरी टीचर की किस गाइडलाइन से होगी भर्ती?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार सरकारी स्कूल में प्री नर्सरी टीचर्स के पदों पर भर्ती एनसीटीई द्वारा तय की गई गाइडलाइंस के अनुसार होगी इसलिए इन सभी पदों पर बाल विकास विभाग में कार्यालय आंगनवाड़ी वर्कर भी अपना आवेदन कर सकेंगी। इसके लिए एक स्कूल में एक प्री नर्सरी टीचर की भर्ती की जाएगी मतलब कुल मिलाकर 6297 पदों पर यह प्री नर्सरी टीचर भर्ती होगी।

कितना मिलेगा प्री नर्सरी टीचर को वेतन

इस भर्ती में चयनित होने वाले सभी अध्यापकों को सरकार द्वारा ₹10000 प्रति माह का मानदेय प्रदान किया जाएगा।

आउटसोर्सिंग से होगी प्री नर्सरी टीचर भर्ती

इस भर्ती के अंतर्गत आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए जाएंगे और इन आवेदन फॉर्म को भरने के लिए आपको एजेंसी के द्वारा तय की गई फीस का भुगतान करना होगा। आवेदन प्रक्रिया के बाद एजेंसी द्वारा जिला वार मेरिट लिस्ट तैयार होगी जिसके आधार पर ही इस वैकेंसी में अभ्यर्थी चयनित होंगे।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा मौका

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इस भर्ती में आवेदन करने का मौका मिलेगा इसलिए सभी आंगनबाड़ी प्री नर्सरी टीचर भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्र होंगी। और आंगनबाड़ी के पदों पर राज्य सरकार खुद भर्ती करती है इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी कोई कटौती नहीं होती है जबकि यह भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी इसमें वेतन में अंशदान काटा जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी में कितना है अंतर?

हिमाचल प्रदेश में प्री नर्सरी टीचरों को 10000 रुपए वेतन उपलब्ध कराया जा रहा है परंतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय प्री नर्सरी टीचरों से ज्यादा होगा आंगनवाड़ी में प्रमोशन का लाभ भी मिलेगा जो प्री नर्सरी टीचरों के लिए उपलब्ध नहीं है।

आंगनवाड़ी वर्कर को प्री नर्सरी टीचर भर्ती में आवेदन करने की पूरी छूट हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है। अपना आवेदन फॉर्म भरने के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्री नर्सरी टीचर के रूप में चयनित हो सकती हैं।

इस भर्ती से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को क्या फायदा मिलेगा?

इस भर्ती में अगर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपना आवेदन करती हैं और प्री नर्सरी टीचर के रूप में चयनित हो जाती हैं तो उन्हें इससे कुछ लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि उनका सिर्फ पद बदलेगा लेकिन वेतन कम हो जाएगा।