KVS Admission 2024: केवीएस बालवाटिका फॉर्म भरने में न छूटे यह ऑप्शन,देखें आवेदन की पूरी डिटेल

KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका में आप अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं अगर आप एडमिशन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो फॉर्म भरते समय इन ऑप्शन को ध्यान से भरे वरना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।Kvs admission 2024

केवीएस बाल वाटिका एडमिशन 2024

सभी स्कूलों में दाखिला का दौड़ शुरू हो चुका है हर अभिभावक की कामना होती है उसके बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में हो जाए इसके लिए हर पेरेंट्स प्रयास में लगे रहते हैं जिन पेरेंट्स का बच्चा छोटा है एक केंद्रीय विद्यालय में बाल वाटिका स्कूल में एडमिशन कराने हेतु आवेदन कर सकते हैं केंद्रीय विद्यालय संगठन( केवीएस )में बाल वाटिका को प्री स्कूल एजुकेशन के रूप में पेश किया है इसके लिए केवीएस में बाल वाटिका 2024-25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

सर्वप्रथम केवीएस( मुख्यालय) ने बाल वाटिका की शुरुआत हेतु 50 प्रमुख केंद्रीय विद्यालय की पहचान की है और अगले वर्ष बाल वाटिका एक दो और तीन पर खोलने के लिए 450 केंद्रीय विश्वविद्यालय की पहचान कर ली गई है NEP 2020 के मद्देनजर 3 वर्ष से 5 वर्ष की आयु के बच्चे के लिए प्री स्कूल अनिवार्य है।

केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका आवेदन फॉर्म में इन ऑप्शन को ध्यान से भरे

केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका में आवेदन फॉर्म भरते समय इन सभी बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

भारतीय सिम कार्ड के साथ एक वैलिड मोबाइल नंबर और वैलिड ईमेल एड्रेस

एडमिशन लेने वाले बच्चों की एक डिजिटल तस्वीर या स्कैन की गई तस्वीर (अधिकतम 256KB आकार कीJPEG (जेपीईजी) फाइल।)

एडमिशन लेने वाले बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी (अधिक से अधिक 256 केबी आकार की जेपीईजी या पीडीएफ फाइल)

अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत आवेदन कर रहे हैं तो सरकारी प्रमाण पत्र का विवरण।

माता-पिता /दादा दादी का विवरण स्थानांतरित करें जिनकी सेवा क्रैडेंशियल का उपयोग करके आवेदन किया जाना है।

KVS बाल वाटिका में एडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र सक्षम  प्राधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए

माता-पिता का आवासीय प्रमाण पत्र

बच्चों की ब्लड रिपोर्ट प्रमाण पत्र

माता-पिता की आईडी प्रूफ

जाति प्रमाण पत्र( ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) एससी , एसटी )जो भी लागू हो।

कार्यालय प्रमुख द्वारा माता-पिता का सेवा प्रमाण पत्र

स्कूल एवं निवास के बीच की दूरी हेतु स्वघोषणा प्रमाण पत्र

बाल वाटिका 2024 -25 में प्रवेश लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज का फॉर्मेट

केंद्रीय सरकार सेवा प्रमाण पत्र

राज्य सरकार सेवा प्रमाण पत्र

यह भी देखें

UPTET News: यूपीटेट के अभ्यर्थियों के लिए आ गई खुशखबरी सालों का इंतजार हुआ खत्म,सभी को मिलेंगे सर्टिफिकेट