केंद्र सरकार की तरफ से गरीब लोगों को वित्तीय सहायता पहुंचाने के लिए बहुत सी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पीएम आवास योजना के माध्यम से बेघर लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराया जाता है। सरकार की इस कोशिश के कारण अब तक लाखों नागरिकों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध करवाया गया है।
इस तरह से जिन लोगों के पास अपना स्वयं का घर होता है इनके जीवन स्तर में भी सुधार होता है और समाज में इनकी स्थिति भी सुधरती है। तो योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो भी निवासी अप्लाई करते हैं इन्हें कुछ शर्तों पर सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता मिलती है।
इसके लिए सबसे पहले चरण के अंतर्गत आवेदनों को वेरीफाई किया जाता है। तो अब जितने भी आवेदन प्राप्त हुए थे तो इनका सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है। इसलिए अब पीएम आवास योजना लिस्ट को प्रकाशित किया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस सूची को चेक करके सरकार से वित्तीय मदद ले सकते हैं।
PM Awas Yojana List
केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना की शुरुआत देश के गरीब नागरिकों के लिए की है। इसके साथ ही जो मध्यम वर्ग के अंतर्गत नागरिक आते हैं इन्हें भी घर बनाने के लिए मदद दी जाती है। आपको बताते चलें कि हमारे देश में आज भी गरीब नागरिकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है।
इसलिए सरकार पीएम आवास योजना के माध्यम से गरीब और निर्बल नागरिकों को खुद का घर मुहैया कराने में मदद करती है। योजना के माध्यम से जो भी नागरिक फायदा लेना चाहते हैं तो इन्हें अपना पंजीकरण पूरा करना होता है। इसके पश्चात फिर सभी आवेदनों का बारीकी से सत्यापन किया जाता है।
सरकार के बनाए गए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले नागरिकों का नाम पीएम आवास योजना लिस्ट में जोड़ा जाता है। इस सूची में जिन व्यक्तियों के नाम दर्ज किए जाते हैं इन्हें सरकार 120000 रुपए रुपए से लेकर 250000 रूपए तक की वित्तीय मदद क्षेत्र के अनुसार प्रदान करती है।
पीएम आवास योजना की की मुख्य विशेषताएं
- केवल पात्रता रखने वाले नागरिकों का नाम इसमें शामिल किया जाता है।
- गरीब लोगों को विशेष तौर से योजना के अंतर्गत घर उपलब्ध कराने के लिए मदद प्रदान की जाती है।
- योजना के माध्यम से सरकार ने यह उद्देश्य निर्धारित किया है कि शहरों में तकरीबन 2 करोड़ से भी ज्यादा पक्के मकान बनाए जाएंगे।
- पीएम आवास योजना लिस्ट को चेक करके आप यह जान सकते हैं कि आप सरकार से घर बनाने के लिए मदद पाने के लिए हकदार है या नहीं।
- जो देश के नागरिक कमजोर वर्ग के या फिर मध्यम आय वर्ग के तहत आते हैं इनके लिए अब अपना घर बनाना आसान होगा।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
पीएम आवास योजना लिस्ट के अंतर्गत केवल ऐसे निवासियों का नाम शामिल किया गया है जो सरकार के बनाए गए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं जैसे :-
- पंजीकरण करने वाला व्यक्ति निम्न आय वर्ग या मध्यम आय वर्ग में शामिल होना चाहिए।
- रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी है कि व्यक्ति की उम्र 18 साल से लेकर 55 साल तक के बीच में होनी चाहिए।
- पीएम आवास योजना का फायदा केवल ऐसे लोगों को मिलेगा जिन्होंने पहले किसी आवास योजना से लाभ नहीं प्राप्त किया है।
- एक परिवार को सिर्फ एक बार ही घर बनाने के लिए सरकार अनुदान प्रदान करेगी।
- आवेदक के पास पहले से खुद का पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
पीएम आवास योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?
- योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सर्वप्रथम आप पीएम आवास योजना के आधिकारिक वेब पेज पर चले जाइए।
- अब आपको मुख्य पृष्ठ पर आवाससॉफ्ट लिखा हुआ दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करिए।
- क्लिक करने के बाद एक ड्रॉप डाउन मेनू आएगा यहां आप रिपोर्ट पर क्लिक करिए।
- फिर आप सोशल ऑडिट रिपोर्ट वाले अनुभाग में चले जाइए और बेनिफिशियरी डिटेल फॉर वेरीफिकेशन के ऊपर क्लिक करिए।
- यहां आपके सामने अब जो पेज आएगा वहां पर आप सभी जरूरी विवरण को चुन लीजिए।
- इसके बाद फिर आप दिए गए स्थान पर कैप्चा कोड को लिख दीजिए और अब आपके सामने पीएम आवास योजना लिस्ट आ जाएगी।
- इस सूची में अब आप यह देख सकते हैं कि आपका नाम इसमें सम्मिलित किया गया है या नहीं।
FAQs
पीएम आवास योजना केंद्र सरकार ने कब शुरू की थी?
प्रधानमंत्री आवास योजना को सरकार ने साल 2015 में 25 जून को शुरू किया था।
मैं पीएम आवास योजना लाभार्थी सूची को कहां चेक कर सकता हूं?
पीएम आवास योजना लिस्ट इसके लिए आपको योजना की वेबसाइट पर जाना होता है क्योंकि इस सूची को आधिकारिक वेब पोर्टल पर एक्टिव कर दिया गया है।
पीएम आवास योजना का फायदा किन्हें मिलता है?
देश के उन सभी नागरिकों को जो निम्न आय वर्ग या फिर मध्यम आय वर्ग के अंतर्गत आते हैं।