Sainik School Fees : सैनिक स्कूल में एडमिशन लेना, प्रक्रिया, पढ़ाई करना काफी कठिन है लेकिन एक बार एडमिशन मिल जाने पर बच्चों की लाइफ सेट हो जाती है जो विद्यार्थी भविष्य में भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो उनके लिए यह स्कूल बहुत अच्छा है इसकी तैयारी स्कूल से ही शुरू कर दें अगर आप सैनिक स्कूल में एडमिशन चाहते हैं तो इसके बारे में जानिए कि सैनिक स्कूल की साल भर की फीस कितनी होती है।
Sainik School Fees
भारतवर्ष में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं इसके अतिरिक्त सैनिक स्कूल सोसाइटी ने 38 नए सैनिक स्कूलों को मान्यता दे दी है भविष्य में जो अभ्यर्थी भारतीय सेना में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं ऐसे अभ्यर्थियों को सैनिक स्कूल में एडमिशन लेना चाहिए सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए एनडीए द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है सैनिक स्कूल की फीस कम होने पर भी यह स्टूडेंट टॉप लिस्ट में शामिल है।
एनटीए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 का परिणाम निकल चुका है अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 की परिणामों को देखने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://aissee.nta.nic./पर जाकर देख सकते हैं।
भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी सैनिक स्कूल ई काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे सैनिक स्कूल ई काउंसलिंग 2024 पूर्ण हो जाने की पश्चात सीटों का आवंटन किया जाएगा सीटो के आवंटन होने के बाद ही विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं।
Sainik School कैसे बनते हैं
कुछ वर्ष पहले तक देश के विभिन्न राज्यों में 33 सैनिक स्कूल थे फिर देश भर में कई अन्य स्कूलों को सैनिक स्कूलों का दर्जा प्राप्त करा दिया गया सभी सैनिक स्कूलों का संचालन सैनिक स्कूल की समिति द्वारा किया जाता है सैनिक स्कूल सोसायटी भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की अधीन कार्य करती है सैनिक स्कूल की फीस का निर्धारण भी सैनिक स्कूल समिति द्वारा ही किया जाता है सैनिक स्कूल सोसाइटी की ऑफिशियल वेबसाइट sainikschoolsoolsociety.in पर जाकर सारी जानकारी को चेक कर सकते हैं।
Sainik School फीस कितनी है
अधिकतर प्राइवेट स्कूलों की फीस लाखों में होती है लेकिन सैनिक स्कूल की फीस 40 से ₹50 हजार तक है इस प्रकार सैनिक स्कूल की फीस बहुत कम है अगर आप सैनिक स्कूल में कक्षा 6 में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता दे कि सैनिक स्कूल की फीस का निर्धारण अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग फीस रखी गई है जनरल ईडब्ल्यूएस की टोटल फीस 1,42,599 और एससी एसटी की टोटल फीस 1,41,099 है अगर आप भी सैनिक स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करवाते हैं तो अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करना होगा।
फीस | जनरल/EWS | एससी/ एसटी |
ट्यूशन फीस | 96,631 | 96,631 |
यूनिफॉर्म व अन्य खर्च | 10,000 | 10,000 |
खाने – पीने का खर्च | 29,968 | 29,968 |
पॉकेट मनी | 1,500 | 1,500 |
इंसीडेंटल चार्ज | 1,500 | 1,500 |
कॉशन मनी | 3,000 | 1,500 |
टोटल फीस | 1,42,599 | 1,41,099 |
Sainik School फीस कैसे जमा की जानी है
सैनिक स्कूल समिति ने फीस के संबंध में कई तरह की नियम बना रखे हैं उनके अनुसार सैनिक स्कूल की फीस को एक बार में जमा करने की बजाय दो बार में जमा की जा सकती है सैनिक स्कूल में दाखिला लेते समय करीब 1 लाख रुपए फीस जमा करनी होगी उसके 6 महीने के अंतराल पर बाकी शेष फीस जमा करनी होगी उपर्युक्त टेबल में सैनिक स्कूल की फीस के बारे में जानकारी दी गई है आप चाहे तो एडमिशन लेने से पहले सैनिक स्कूल में संपर्क करके पूरी जानकारी हासिल करके एडमिशन दिला सकते हैं फीस भर सकते हैं।