UGC Exam Rule Change इस वर्ष यूजीसी नेट का आयोजन ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड में (पेन पेपर सहित) 16 जून को होगा वर्ष में दो बार होने वाली UGC परीक्षा जून और दिसंबर में आयोजित कराई जाती है नेट परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर लाभ उठाकर पीएचडी कार्यक्रम में एडमिशन ले सकते हैं।
पटना:एनटीए द्वारा यूजीसी नेट जून 2024 की प्रकिया शुरू हो चुकी है परीक्षा में शामिल होने हेतु आयु सीमा का प्रावधान नहीं है परंतु यूजीसी नेट जेआरएफ हेतु अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यूजीसी नेट जून 2024 हेतु आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी दिनांक 30 मई 2024 की रात 11:50 तक है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार यूजीसी नेट का आयोजन ओएमआर शीट पर ऑफलाइन माध्यम से 16 जून को होगा वर्ष में दो बार जून एवं दिसंबर में होने वाले नेट में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्र पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन लें सकेंगे।
पेन पेपर मोड में होगी परीक्षा
6 साल बाद यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से पेन पेपर मोड में होगी 16 जून को कुल 83 विषयों की परीक्षा एक साथ एक ही दिन होगी।
आवेदन शुल्क
यूजीसी नेट में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा एससी, एसटी दिव्यांग एवं थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 325 रुपए रखा गया है ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वालों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है बल्कि सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 1150 रुपए रखा गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि एक कैंडिडेट के लिए एक ही आवेदन फॉर्म जमा किया जाएगा अगर आपने एक से अधिक फॉर्म भरे तो सारे फॉर्म रद्द कर दिए जाएंगे और आपको परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा।
यह रहा एग्जाम पैटर्न
यूजीसी नेट जून 2024 के एग्जाम में दो पेपर लिए जाएंगे और दोनों ही पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे बिना किसी ब्रेक के 180 मिनट यानी 3 घंटे का समय दिया जाएगा पहले पेपर में 100 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं दूसरी पेपर में चुने गए विषय से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे यह प्रश्न 200 अंकों के होंगे इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
तीन पात्रता होगी घोषित
यूजीसी के अनुसार सत्र 2024 -25 से पीएचडी में प्रवेश के लिए भी नेट स्कोर का उपयोग किया जाएगा यूजीसी नेट परीक्षा जून, दिसंबर की साल में दो बार होने वाले नेट का लाभ उठाकर विभिन्न संस्थाओं या विश्वविद्यालय में पीएचडी कार्यक्रम में आवेदन करने हेतु किसी भी सत्र से अपने स्कोर का उपयोग कर सकेंगे जून 2024 -25 से नेट उम्मीदवारों को तीन श्रेणियां में पात्र घोषित किया जाएगा।
इन तीन श्रेणियां में प्रथम जेआरएफ के साथ पीएचडी में प्रवेश एवं सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति द्वितीय जेआरएफ के बिना पीएचडी में प्रवेश एवं सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और तृतीय केवल पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश होगा इससे सबसे बड़ा लाभ यह होगा की विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षण संस्थानों को अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं आयोजित नहीं करनी होगी।
4 साल स्नातक डिग्री वाले भी दे सकेंगे एग्जाम
यूजीसी के नोटिफिकेशन के अनुसार 4 साल के स्नातक डिग्री वाले छात्र अब सीधे नेट परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं और पीएचडी कर सकते हैं अब जूनियर रिसर्च फैलोशिप के साथ या उसके बिना पीएचडी करने हेतु अभ्यर्थी अपने चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम में न्यूनतम 75% अंक या उसकी समकक्ष ग्रेड की आवश्यकता होगी अब तक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट हेतु अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55% अंको के साथ मास्टर डिग्री की आवश्यकता होती थी।