Anganwadi Vacancy 2024: महिला एवं बाल विकास विभाग में 23753 पदों पर बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी यहां से भरें आवेदन फॉर्म

UP Anganwadi Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश की सरकार के माध्यम से आंगनवाड़ी वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत योग्य एवं इच्छुक महिला अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश में रहने वाली है वे सभी अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकती हैं।

उत्तर प्रदेश की उन सभी महिलाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है जो आंगनबाड़ी वैकेंसी का इंतजार बहुत लंबे समय से कर रही थी आपको जानकारी हेतु बता दें कि अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जारी की गई सूचना के अनुसार आंगनबाड़ी के 23,753 पदों पर नई भर्ती जारी की जा चुकी हैं जारी कर दिए गए इस नोटिफिकेशन के अनुसार आंगनबाड़ी  भर्ती हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक एवं योग्य आवेदिका का उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी वैकेंसी की आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकती हैं।UP Anganwadi Vacancy 2024

आंगनबाड़ी भर्ती से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया  आवेदन के लिए आयु सीमा आवेदन शुल्क आवेदन दिनांक आदि संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवाई गई है उपलब्ध कराई गई सारी जानकारी को सही प्रकार से चेक करके आवेदिका आवेदन कर सकती है।

UP Anganwadi Vacancy हेतु शैक्षणिक योग्यता

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी वैकेंसी हेतु आवेदन करने के लिए ऐसी महिला अभ्यर्थी पात्र मानी जाएगी जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से इंटरमीडिएट की परीक्षा या इसके इसकी समक्ष कोई डिग्री प्राप्त की हो इसके अतिरिक्त इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थी जिले की स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

महिला अभ्यर्थी संबंधित जिले की स्थाई निवासी हो और इस गांव की पंचायत, न्याय पंचायत या वार्ड के अंतर्गत आती हो ऐसी महिला आवेदिका आंगनबाड़ी भर्ती हेतु आवेदन कर सकती हैं।

UP Anganwadi Vacancy 2024 Jankari

राज्य का नामउत्तर प्रदेश;
सरकार का नामउत्तर प्रदेश सरकार
भर्ती का नामUP आंगनबाड़ी भर्ती
पदआंगनवाड़ी कार्यकर्ता
कुल पद23,763
जारी नोटिफिकेशन तिथि13 मार्च 2024
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइटwww upanganwadibhartiup.in
Details InformationRead Article

यूपी आंगनवाड़ी वेकेंसी की अधिसूचना 2024 आधार पर 23,753 पदों पर भर्ती की जाएगी जो भी योग्य एवं इच्छुक महिला अभ्यर्थी आवेदन करना चाहती हैं तो जिले वाइज डीटेल्स देख सकती हैं और अपने जिले के अनुसार आवेदन कर सकती हैं।

झांसी 311

कन्नौज 164

कानपुर देहात 256

कानपुर नगर 367

कासगंज 323

कौशांबी 211

खीरी 487

कुशीनगर 285

ललितपुर 167

लखनऊ 566

महाराजगंज 318

महोबा 163

मथुरा 334

मऊ 208

मेरठ 298

मर्जापुर 312

मुरादाबाद 104

मुजफ्फरनगर 295

पीलीभीत 210

प्रतापगढ़ 443

प्रयागराज 516

रायबरेली 378

रामपुर 377

सहारनपुर 428

संभल 390

संतकबीर नगर 255

शाहजहांपुर 367

शामली 118

श्रावस्ती 294

सिद्धार्थनगर 365

सीतापुर 220

सोनभद्र 593

सुल्तानपुर 415

उन्नाव 601

वाराणसी 332

आगरा 483

अलीगढ़ 499

अमेठी 469

अंबेडकरनगर 350

अमरोहा 142

अयोध्या 218

औरैया 321

आजमगढ़ 461

बागपत 199

बहराइच 632

बलिया 77

बलरामपुर 388

बांदा 210

बराबंकी 420

बरेली 329

बस्ती 268

भदोही 155

बिजनौर 507

बदायूं 538

बुलंदशहर 457

चंदौली 242

चित्रकूट 230

डिओरिया 294

एटा 169

इटावा 11

फर्रुखाबाद 166

फतेहपुर 426

फिरोजाबाद 368

गौतम बुद्ध नगर 133

गाजीपुर 398

गोंडा 279

गोरखपुर 549

हमीरपुर 165

हापुड़ 140

हरदोई 590

हाथरस 189

जालौन 318

जौनपुर 330

झांसी 311

UP Anganwadi Vacancy हेतु पात्रता

यूपी आंगनवाड़ी के खाली पदों पर आवेदन करने हेतु ऐसी महिला आवेदिका जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो या इसके समक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो आवेदन कर सकती हैं इसमें तलाकशुदा विधवा महिलाओं को वरीयता दी जाएगी।

UP Anganwadi Vacancy के लिए आयु सीमा

यूपी आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती के लिए आवेदिका की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है ऐसी सभी महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु इस आयु सीमा के अंतर्गत आती है वह सभी आवेदन कर सकती हैं।

UP Anganwadi Vacancy  हेतु चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती हेतु आवेदिकाओं का सिलेक्शन 12th कक्षा के प्राप्तांक को के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और 12वीं कक्षा से लेकर स्नातक तक की प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसका नाम इस लिस्ट में होगा उनका सिलेक्शन हो जाएगा।

UP Anganwadi Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी 2024 के खाली पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आवेदन भर सकते हैं।

आंगनवाड़ी भर्ती का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आवेदिका को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना है पंजीकरण करने के पश्चात अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करते हुए उसको लॉगिन करना है।

आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही-सही दर्ज करनी है जैसे एजुकेशनल क्वालीफिकेशन ,अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र ,शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि सारी जानकारी दर्ज करनी होगी इसके बाद अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी दस्तावेज अपलोड कर देने होंगे।

और अंत में आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भर जाने पर अपना आवेदन फॉर्म सबमिट के बटन पर क्लिक करके सबमिट करना है।

और आवेदन फॉर्म का एक सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखना होगा ताकि भविष्य में काम आने पर काम आ सके।

आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक Click Here